स्टेशन परिसर के सामने गोली चलाने वाले आरोपी क्या तथाकथित पुलिस अधिकारियों के संपर्क मैं?
बैतूल भले ही स्टेशन के सामने गोली चलाने वाला आरोपी पुलिस से दूर है पर आरोपी पुलिस विभाग के तथाकथित अधिकारियो के संपर्क में है सूत्रो से प्राप्त जानकारी है कि पुलिस विभाग के कुछ तथाकथित अधिकारियो के साथ फरार आरोपी फोन पर बातचीत करते हुए उन अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार करता है वह बैतूल जिले के पुलिस अधीक्षक को फरार आरोपी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है लेकिन बैतूल के कुछ तथाकथित पुलिस विभाग के अधिकारी बायकादा उस अपराधी के संपर्क में है अगर बेहतर होता पुलिस अधीक्षक फरार आरोपी और अधिकारियों की सीडीआर निकाल ले तो शायद वह फरार आरोपी बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में हो सकता है वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी में कल रात्रि के दरमियां रात मे दो अधिकारियों को फोन कर स्टेशन के सामने गोली चलाने वाले फरार आरोपी द्वारा बहुत खरी-खोटी सुनाई गई आखिर ऐसा क्या है जो उन अधिकारियों द्वारा आरोपी की बाय कायदा खरी-खोटी सुनी गई और गोली चलाने वाले फरार आरोपी को अधिकारियों द्वारा कुछ कहा भी नहीं गया आखिर क्या वजह है कि बैतूल के दो अधिकारी उस आरोपी को गिरफ्तार नही कर पा रहे आखिर कौन सा रिश्ता निभा रहे हैं? सूत्रों से मिली जानकारी मैं गोली चलाने वाले आरोपी का कुछ पुलिस अधिकारियों से लगातार संपर्क बना हुआ है अगर बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी अपने पुलिस विभाग के अधिकारी सीडीआर निकाले तो साहेब शायद वह आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर नहीं रहेगा लेकिन जब अपने ही विभाग के कुछ अधिकारी द्वारा उस आरोपी से भाई बहन का रिश्ता निभा रहे है तो कहा से मिलेगा वह आरोपी साहब वैसे सुत्रो से मिली जानकारी मे यह वही पुलिस विभाग के आधिकारी है जो हमेश विवादो मे रहते है।
3,792 Total Views