बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया। सरस्वती शिशु मंदिर में संस्कृति के रंग शिशु महोत्सव के संग वार्षिक कार्यक्रम किया गया। जिसमें सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा 12 शैक्षिक व्यवस्थाओं में से चिड़ियाघर और तरणताल का फीता काटकर लोकार्पण किया। तत्पश्चात ज्ञान देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में मां सरस्वती की वंदना बहिन जिज्ञासा के विद्या भारती लक्ष्य का वाचन किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार नागर के द्वारा अतिथियों का शुभ परिचय कराया गया।आचार्य अभिषेक श्रीवास,पृथ्वीराज दांगी एवं कनक साहू दीदी द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। रंगमंचीय कार्यक्रम मे भैया बहनों ने धार्मिक,सांस्कृतिक,शारीरिक एवं पंचकोषों के विकास को दृष्टिगत रखते हुए प्रस्तुतियां दी।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भोपाल विभाग समन्वयक दीपक चंदेवा ने विद्या भारती के लक्ष्य के अनुरूप शिक्षा का वर्णन किया। आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक सुरेंद्र भाईजी, जिला प्रचारक देवेश भाईजी, नगर प्रचारक ललित शर्मा भी उपस्थित रहे। कुंवर अर्जुन सिंह राजपूत स्मृति न्यास के अध्यक्ष गोविंदराम गुर्जर,न्यास के सचिव कैलाश ठाकुर ,न्यास के सभी पदाधिकारी,अर्जुन शिक्षा समिति अध्यक्ष राजीव शर्मा,व्यवस्थापक दीपक दुबे,समिति के सभी सदस्यगण,विद्या विहार प्रकल्प के प्रबंधक लखन ठाकुर,विद्या विहार प्राचार्य गौरीशंकर तिवारी,शिशु मंदिर विद्यालय के आचार्य दीदीयां,छात्र छात्राओं सहित बड़ी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित रहे।