सचिव की मिली भगत से भाजपा नेता ने कर लिया पक्का निर्माण!
बैतूल शहर के बडोरा में बीचो-बीच हो रहा पक्का निर्माण कार्य लेकिन पंचायत नहीं ले रहा कोई शूध क्या भाजपा नेता सरले प्रशासन se भी बढ़कर हे वही बडोरा ग्राम वासियों ने कई बार शिकायतें करने के बावजूद भी पंचायत द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जब ग्रामीणों द्वारा पंचायत में जाकर बोला जाता है कि पक्के निर्माण को हटाया जाए तो सरपंच और सचिव का कहना रहता है कि हमने नोटिस दे दिया है जबकि नोटिस देने के बाद 48 घंटे में अतिक्रमण हट जाना चाहिए लेकिन यहां तो एक महीने से ऊपर हो गया है ना तो अतिक्रमण हटाया गया ना ही वह निर्माण कार्य रुका है और तोर निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। वही बडोरा ग्राम वासियों का कहना है कि यह पूरा खेल सचिव की मिली भगत से चल रहा है! तभी तो इतनी शिकायत है और खबरें प्रकाशित होने के बावजूद भी जो भाजपा नेता ने पक्का निर्माण रोड के किनारे पर कर लिया और उसे निर्माण को हटाने में बडोरा पंचायत को छूट रहे पसीने आखिर ऐसा क्या भाजपा नेता ने सचिन को घुट्टी पिलाई है कि वह निर्माण हटाने में पीछे हट रहे! जब इस संबंध में सचिन के नंबर पर संपर्क कर किया गया तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।
2,295 Total Views