लोकेशन कानड़ शिवगढ़
खुलासा न्यूज़ से हेमन्त राठौर की रिपोर्ट
संगीत में श्रीमद् भागवत कथा नगर कानड़ ग्राम शिवगढ़
जिला आगर मालवा के नगर कानड में शिवगढ़ ग्राम मैं स्थित देवनारायण मंदिर देव डूंगरी मे नव वर्ष पर संगीत में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दिनांक 3 जनवरी से 9 जनवरी तक भागवत कथा की रसधारा कथावाचक श्री प्रभु प्रिया जी ( रामायणी) की मधुर वाणी में बहेगी इस आयोजन की सबसे खास बात है कि कहीं सालों से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन देवनारायण देव डूंगरी समिति द्वारा किया जा रहा है एवं कथा की शुरुआत भले ही दोपहर 1:00 से होती है लेकिन सुबह 11:00 बजे से ही शिवगढ़ रोड एवं देवनारायण मंदिर पर कथा सुनाने जा रहे हैं श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आती है ब्रज की तरह जब यह श्रद्धालु राधे-राधे लगाते हैं कथा स्थल पर पहुंचते हैं तो मानो यह शिवगढ़ देवनारायण मंदिर नहीं ब्रज धाम वृंदावन है कथा के आठवें दिन भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे एवं कथावाचक ने बाबा भोलेनाथ की अद्भुत कथाओं का भी वर्णन किया एवं कथा के दौरान करणी सेना के अध्यक्ष ने कथा वाचक प्रभु प्रिया जी का महाराणा प्रताप का चित्र देखकर सम्मान किया
3,179 Total Views