बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया। नगर में कृष्ण जन्म के उपलक्ष्य में मंदिरों में जय ज्वाला भजन मंडल द्वारा संगीतमय प्रभु भजनों एवं बधाई गा कर सभी के हृदयांश राधेकृष्ण को अपने प्रेम को प्रस्तुत करते है जिसमे नगर के विभिन्न आयोजको द्वारा निरंतर श्री जी मंदिर में बधाई कार्यक्रम का आयोजन होता है। जिसमे नगर की समाजसेवी संस्था लियो परिवार की ओर से बधाई का आयोजन किया। जिसमे नगर की मधुर आवाज के द्वारा नगर ने विभन्न गायकों ने अपने भजनों के माध्यम से प्रभु के चरणों में अपनी भावना रूपी अरदास को प्रस्तुत किया। जिसमे नगर के सभी श्रद्धालु एवं राधाकृष्ण प्रेमी उपस्थित रहे।
12,104 Total Views