बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर लाइंस क्लब बैरसिया द्वारा भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। आपको बता दें कि लायंस क्लब बैरसिया लगातार कई वर्षों से सामाजिक एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा कार्य कर रही है। आज इसी क्रम में लायंस क्लब बैरसिया द्वारा कारगिल विजय दिवस पर नगर के सम्माननीय भूतपूर्व सैनिकों का पुष्पमालाओ एवं शाल, श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इस मौके पर लाइन दीपक दुबे,लायन राजेश दुधानी,लाइन ओम प्रकाश गुप्ता,लाइन हेमंत चौहान,लायन मनोहर लाहोटी एवं द नेशनल पावर ग्रुप संरक्षक डॉ.जयप्रकाश श्रीवास्तव,प्रदेशाध्यक्ष जयनारायण बैरागी सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
4,289 Total Views