- महेन्द्र सिंह ठाकुर बने हिन्दु उत्सव समिति के उपाध्यक्ष
सीहोर। शहर की धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों की सक्रीय व अग्रणी संस्था हिन्दु उत्सव समिति सीहोर के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने हिन्दु उत्सव समिति के संरक्षक सतीष राठौर, हरीशचन्द्र अग्रवाल, प्रेम पहलवान, शंकर प्रजापति, सुभाष शर्मा, नन्दकिशोर राठौर, अखलेश राय, किशोर कौशल, तुलसीराम सेन की सहमति से श्री गुप्ता ने युवा पत्रकार व समाजसेवी महेन्द्र सिंह ठाकुर मंकी को हिन्दु उत्सव समिति का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री गुप्ता ने नियुक्ति करते हुए आशा व्यक्त की है कि ठाकुर अपनी कार्य कुशलता का परिचय देते हुए जनहित के कार्य करते हुए सामाजिक व सांस्कृति आयोजनों को भव्यता प्रदान करने हेतु संगठन को मजबूति प्रदान करेगें। श्री ठाकुर की इस नियुक्ति पर उनके इश्ट मित्रों, पत्रकार साथियों सहित विष्णु प्रजापति, कमलेश अग्रवाल, पुरुषोत्तम मीणा, राजेन्द्र नागर, दिलीप गांधी, घनश्याम यादव, मनोज कैप्टन, एल.एल.सेन, हरिओम दाऊ, नरेन्द्र शर्मा आदि ने बधाई प्रेषित की है।