मुख्यमंत्री निवास में धूमधाम से मनाया गया रंगों का त्यौहार
आज होली के शुभ अवसर पर मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होली के त्यौहार पर सी. एम. हाउस में सभी कार्यकर्ताओं के साथ झूम – झूम कर बड़े ही धूमधाम से होली मनाई । जिसमें सभी प्रकार के मित्रों द्वारा पुष्प वर्षा एवं रंग गुलाल लगाकर होली का त्यौहार मनाया गया। प्रदेश भर से कई लोग उपस्थित हुए। बही चौहान ने समस्त प्रदेश एवं देशवासियों को होली की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं एवं ढेर सारी बधाइयां प्रेषित की। इस मौके पर किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी ,विधायक विष्णु खत्री, रामेश्वर शर्मा, आलोक शर्मा, कृष्णा गौर, पि. वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित चौहान, जिला महामंत्री जयनारायण बैरागी , प्रवक्ता संदीप पाटीदार, मंडल अध्यक्ष कोमल मीणा, सुरेन्द्र तोमर, डॉ. जितेन्द्र दांगी, सहित बड़ी संख्या में पद अधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।