भेरूंदा खुलासा
धर्मेंद्र योगी
मों,9165626040
भैरुंदा।नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा डेंगू ,मलेरिया मच्छर के लार्वा
मामला भेरूंदा नगर का है जहां एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बताया नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रुक रुक कर बारिश हो रही जिसके कारण डेंगू, मलेरिया के लार्वा फैल रहे हैं।बारिश के कारण जगह-जगह जल भराव की स्थिति बन रही है। नगर में डेंगू , मलेरिया के लार्वा को खत्म करने के लिए शासन प्रशासन द्वारा एक मुहीम चलाई गई जिसमें एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी दीपक कपूर, थाना प्रभारी घनश्याम दांगी , तहसीलदार सौरभ शर्मा, नगर परिषद सीएमओ प्रफुल्ल गठरे सहित समस्त प्रशासनिक और नगर परिषद के कर्मचारी द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में जाकर के जहां पर जल भराव की स्थिति है
वहां पर जले हुए आईल और घर में उपयोग आने वाले तेल डालकर के डेंगू , मलेरिया के मच्छरों के लार्वा को खत्म करने का संदेश दिया और नगर वासियों को समझाइश दी कि अपने आसपास जल भराव की स्थिति को निर्मित ना होने दिया जाए । वहीं दुकानदारों और कारखाने वालों को भी समझाइए दी गई है इसके बाद भी यदि जल भराव या उसमें लार्वा पाए जाते हैं तो उन पर कड़ी कार्यवाही कर₹500 का जुर्माना किया ।
5,483 Total Views