बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया संकल्प सिटी मॉल में बड़ी घटना होने से टली,बताया जा रहा है कि रात्रि तकरीबन 10बजे शार्ट सर्किट के कारण दुकान के फर्नीचर में आग लग जाने से बड़ा हादसा हुआ है।आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड के साथ तुरंत आग बुझाने में मदद की और आग पर काबू पाया। फर्नीचर और खाने-पीने का सामान जलकर हुआ खाक। Food Holic नामक चायनिज नाश्ता की दुकान मे लगी आग , दो लाख रुपए ज्यादा का नुकसान हुआ होगा ऐसा बताया जा रहा। दुकान की आग बुझाने और मदद करने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए।
2,764 Total Views