बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया की श्रध्दा मौर्य ने उत्तराखंड के देहरादून में भारतीय जुजित्सु संघ के तत्वावधान में 23 से 25 फरवरी तक आयोजित राष्ट्रीय जुजित्सु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे बैरसिया नगर की बेटी श्रद्धा मौर्य पिता भीकम सिंह मौर्य ने 1 कांस्य पदक अपने वजन समूह में लड़ कर प्राप्त किया व इनके कोच सेंसाई कपिल खरे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 28 राज्यों के 1150 खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया व पदक प्राप्त खिलाड़ी आगामी राष्ट्र मण्डल खेल व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे साथ ही यह खेल भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त खेल है व इन खिलाड़ी की इस उपलब्धि पर बैरसिया के खिलाड़ियों की संरक्षक अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी और भाजपा नेतवी नीतू शर्मा खेल शिक्षक मदन नामदेव मीना नागर, एवं मध्यप्रदेश जुजित्सु संघ के अध्यक्ष सेंसाई विजेंद्र खरसोदिया व इनके परिजनों इष्टमित्रो ने नगर आगमन पर पुष्प गुच्छ देकर बधाई व इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
1,445 Total Views