बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी कि कार्य प्रणाली दिख रही सिंघम कि

बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी कि कार्य प्रणाली दिख रही सिंघम कि

बैतूल जब से शहर मे एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने अपना पदभार संभाला है तभी से जिले में अपराध कम होते नजर आ रहे है और अपराधियों में पुलिस का ख़ौफ़ भी नजर आ रहा है। शहर में जितनी भी अवैध गतिविधियां चल रही थी या चल रही है, उन सभी पर अंकुश लगाने का काम बैतूल पुलिस ने किया है। वहीं कुछ जागरूक लोगों का कहना है कि जिले में अगर पहले एसपी सिद्धार्थ चौधरी आते तो आज बैतूल जिले से क्राइम खत्म हो जाता है। जिले में इससे पहले भी बहुत से अधिकारी आए और गए और सभी ने अपने अपने स्तर से कार्य किए लेकिन ऐसे सिद्धार्थ चौधरी का कार्य करने का तरीका ही कुछ और है उनको देखकर सिंघम फ़िल्म कि याद आ रही है।जिस तरह सिंघम फ़िल्म में गुंडे बदमाश और भ्रष्ट लोगों पर बेधड़क होकर कार्रवाई कर रहे थे। बैतूल एसपी सिद्धार्थ चौधरी का कार्य शैली ऐसी प्रतीत हो रही है जैसे कि वह बिना किसी दबाव और राजनीतिक हस्तक्षेप के कार्य कर रहे है और वह अपने कार्य जनता के हित के लिए करते हो आम जनता को बता रहे कि पुलिस आम नागरिकों के लिए है अगर कहीं भी कोई अपराधिक गतिविधियों हो रही है तो निडर और निष्पक्ष हो कर पुलिस को सूचना दें पुलिस अपराध और अपराध करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेगी। यह एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बैतूल जिले वासियों को भरोसा दिलाया जिस तरह अपराधियों पर ताबड़तोड़ एसपी के निर्देश में बैतूल पुलिस कर रही है काम इसका जीता जागता उदाहरण बैतूल की जनता ने देख ही लिया है शहर के बड़े बदमाश गुंडे व्यक्ति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय कल्याण प्राचार्य Dr. अनिता मन्ना यांची पदवी बोगस डॉक्टरेट शिक्षण विभाग करनार का कारवाई?

क्राईम रिपोर्टर शुभम मिश्रा कल्याण: के .एम .अग्रवाल कला वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय

Loading

Search