भाजपा प्रत्याशी एक शिक्षिका होने के बावजूद अपने फायदे के लिए मासूम बच्चों का कर रही उपयोग
चुनाव में भाजपा की घोड़ाडोंगरी प्रत्याशी मासूम बच्चों को बना रही प्रचार का माध्यम
बैतूल मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन 17 अक्टूबर को होने जिसके चलते सभी राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार प्रसार जोर से चल रहा है चुनाव प्रचार प्रसार के चलते राजनीतिक पार्टी के कुछ प्रत्याशी यहां तक भूल जा रहे हैं कि चुनाव प्रचार प्रसार के लिए स्कूली मासूम बच्चों को सहारा ना बनाया जाए लेकिन ऐसा ही एक मामला और कुछ फोटो वीडियो सामने आए हैं जहां घोड़ाडोंगरी कि भाजपा प्रत्याशी गंगा बाई वीईके शासकीय स्कूल के मासूम बच्चों के साथ चुनाव प्रचार करते हुए दिखाई दी फोटो के अंदर स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि भाजपा की भगवा टोपी लगाए बच्चे हाथ जोड़कर गंगा भाई के लिए मतदान करने के लोगों से अपील कर रहे हैं इससे ऐसा प्रतीत होता है की विधानसभा में गंगाबाई पहले शिक्षक के रूप में कार्यरत थी और अब वह चुनाव के दौरान गांव के बच्चों से अपनी गुरु दक्षिणा प्रचार के रूप में ले रही है आदर्श आचार संहिता का यहां उल्लंघन है चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए अन्यथा जिले में कई प्रत्याशियों के बड़े-बड़े स्कूल संचालित है
2,661 Total Views