नौरोजाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता गुमशुदा को किया दस्तयाब
संदीप तिवारी उमरिया/ उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने गुमशुदा को किया दस्तयाब जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,एसडीओपी पाली के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी नौरोजाबाद के नेतृत्व में गुमशुदा कमलेश पिता केश लाल बैगा उम्र 19 वर्ष निवासी जुड़वानी को दस्तयाब कर उसके पिता को सुपुर्द किया गया है
उक्त कार्यवाही में उपनिरी. अमित पटेल,प्रधान आर. 252 आशीष , प्रधान आर.68 राजेश दुबे महिला आरक्षक 93 शाहीन की उल्लेखनीय भूमिका रही।