बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया। द नेशनल पावर ग्रुप और वैदिक ब्राह्मण समिति द्वारा सफलतम पांचवें वर्ष में चल रहे, श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं श्री शिव महापुराण कथा के दौरान श्री शिव पार्वती विवाह के उपलक्ष्य में रुद्राक्ष वितरण किए गए। आपको बता दें कि काशी विश्वनाथ और उज्जैन से पधारे विध्यवान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रों एवं सहस्त्र धाराओं से सुद्धिकरण तथा सिद्धीकरण करके रुद्राक्ष का महा वितरण किया गया। वहीं कथा वाचक पंडित अभिकृष्णाचार्य ने विस्तार पूर्वक रुद्राक्ष पहनने का महत्व एवं सही तरीका समझाया।
6,400 Total Views