भेरूंदा खुलासा
धर्मेंद्र योगी
मों9165626040
डिमावर सोसाइटी में चल रहा खुलेआम भ्रष्टाचार,,
पदस्थ कर्मचारी संस्था से रहते हैं नादरद,,,मामला भेरूंदा अंतर्गत आने वाले ग्राम डिमावर का है जहां पर पदस्थ अधिकारी कर्मचारी संस्था में नहीं पहुंचते और घर बैठे लेते हैं तनख्वाह
आपको बता दें कुछ दिन पहले मूंग तुलवाई में ऑपरेटर विक्रम का ऑडियो वायरल हुआ था जब मीडिया की टीम ने खबर चलाई पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई क्या कारण है कि अधिकारियों द्वारा इन कर्मचारियों पर कोई कड़ी कार्यवाही नहीं की गई कहीं ना कहीं इन अधिकारियों और कर्मचारियों की मिली भगत होने के संकेत नजर आते है
जब दोबारा मीडिया की टीम डिमावर सोसाइटी में पहुंची तो एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया वहां पर हाजीरी रजिस्टर में चेक किया तो 10 लोगों की जगह सिर्फ दो लोगों के साइन पाए गए जिसमें गोपाल तिवारी ने पूरे महीने में हाजी रजिस्टर पर साइन नहीं पाए गए गोपाल तिवारी पर जुआ एक्ट के तहत,, fir,, भी दर्ज हो चुकी है कार्रवाई भी हो चुकी है एवं सोसाइटी ऑफिस आए बिना ही घर बैठे सैलरी ले रहे हैं उनकी दबंगता इतनी है कि उनके बारे में कोई बोलने को तैयार ही नहीं है भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता के साथ उनकी सेल्फी के फोटो वायरल है आखिर इस खबर के बाद इन पर कार्रवाई होगी या हर बार की तरह मामला दबा दिया जाएगा लेकिन जनता की खून पसीने की टैक्स की कमाई से हो रहा है यह खुलेआम भ्रष्टाचार देखें पूरी खबर
पी .एन .यादव मुख्य कार्यालय अधिकारी जिला सहोर
3,967 Total Views