बैतूल जिला मुख्यालय की विधानसभा टिकिट के लिए यहां घमासान देखने को मिल रहा है। बैतूल भाजपा में बड़ा ही रोचक खेल हो गया। हुआ यह कि अंतिम दौर में यहाँ से संघर विहीप के प्रमुख कार्यकर्ता और फ़ायरब्रांड हिंदू नेता प्रवीण गुगनानी का नाम टिकिट की दौड़ में आगे माना जाने लगा था। गुगनानी जी बड़े ही गोपनीय ढंग से अंदर ही अंदर संघ और भाजपा के अपने राष्ट्रीय और प्रदेश संबंधों के चलते टिकिट की दौड़ में अपना नाम आगे बढ़वा चुके थे। किंतु ये बात भाजपा के ही उनके विरोधियों को रास नहीं आ रही थी।इसी बीच उनके विरुद्ध भाजपा के एक नवनियुक्त नगर अध्यक्ष से प्रवीण गुगनानी के विरुद्ध पुलिस में शिकायत कराई गई ताकि उनके नाम पर विवाद मचे और उनके नाम की जो संभावना है वह समाप्त हो सके। हुआ यह था की बैतूल जिले के हिंदू नेता प्रवीण गुगनानी और एक भाजपा कार्यकर्ता के मध्य कोई प्रापर्टी का मामला न्यायालय में लंबे समय से शांतिपूर्ण चल रहा था। पुलिस में शिकायत करने वाले ये नवनियुक्त नगर अध्यक्ष जिला भाजपा में उपेक्षित चल रहे थे। इन्हें बैठकों में भी नहीं बुलाया जाता था।प्रवीण गुगनानी के विरुद्ध मोहरा बनाने के लिए अचानक इस कार्यकर्ता को नगर अध्यक्ष भाजपा जैसे बड़े पद पर नियुक्त कर दिया गया। और नियुक्ति के दूसरे ही दिन इस पदाधिकारी ने गुगनानी के विरुद्ध पुलिस में शिकायत कर दी। ऐन विधानसभा चुनाव के पूर्व यूँ तो भाजपा किसी भी प्रकार की नियुक्ति से बचती है ताकि कार्यकर्ताओं में नाराज़गी न आये। किंतु प्रवीण गुमनानी के विरुद्ध शिकायत करवाने के लिए इस मामले में आचार संहिता लगने के बाद भी भाजपा में एक मण्डल की नियुक्ति कर दी जाती है।
इसके बाद वह नवनियुक्त नगर अध्यक्ष एक हाथ दे और एक हाथ ले का रोल निभाते हुए भाजपा के ही एक टिकिट की संभावना वाले नेता के विरुद्ध पुलिस में शिकायत कर देता है। अब इस शिकायत के समाचार ऊपर व्हाटसएप्प पर भेजे जाने का कार्य जारी है।
6,041 Total Views