जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मेहमान प्रवक्ता हेतु आवेदन आमंत्रित
एमसीबी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर नोडल क्षेत्रान्तर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चिरमिरी हेतु वर्कशॉप कैल्कुलेशन एण्ड साइंस 01 पद, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कटगोड़ी हेतु वर्कशॉप कैल्कुलेशन एण्ड साइंस 01 पद, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मनेंद्रगढ़ हेतु वर्कशॉप कैल्कुलेशन एण्ड साइंस 01 पद, वेल्डर हेतु 01 पद, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हेतु वर्कशॉप कैल्कुलेशन एण्ड साइंस 01 पद तथा कोपा हेतु 01 पद संस्थाओं में मेहमान प्रवक्ता पद हेतु व्यवसाय में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।
उक्त संस्था/व्यवसाय में योग्य एवं निर्धारित अर्हताएं रखने वाले अभ्यर्थी 04 नवम्बर 2024 से 08 नवम्बर 2024 को समय प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 03ः00 बजे तक संस्था में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन पत्र नोडल अधिकारी/अधीक्षक, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था चिरमिरी जिला- मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए ई-मेल आईडी manendragarh-chirmiri-bharatpur.cg.gov.in पर अवलोकन कर सकते है।
9,353 Total Views