जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविरों में अब तक 139 आवेदकों ने दिया आवेदन
नगरीय निकायों के वार्डों में 29 जुलाई से चल रही जनसमस्या निवारण शिविर
कोरिया / नगरीय प्रशासन विकास विभाग के निर्देशानुसार कोरिया जिले में आज नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा तथा बैकुण्ठपुर के वार्डों में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
नगरीय निकायों में रहने वाले आम लोगों की भागीदारी और उनकी मांगे, समस्याओं और जरूरतों के लिए बैकुण्ठपुर नगर पालिका परिषद एवं शिवपुर-चरचा के वार्डाे में जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। अब-तक नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा के वार्ड क्रमांक-1 सामुदायिक भवन, वार्ड क्रमांक 2-3 विवेकानंद बस स्टॉप, वार्ड क्रमांक 4,5 दुर्गा पण्डाल शेड इसी तरह बैकुण्ठपुर नगर पालिका द्वारा वार्ड क्रमांक 1, 2, गंगाश्री के सामने फिल्टर प्लांट, वार्ड क्रमांक 3,5 मिशन स्कूल प्रांगण में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।
नगर पालिका शिवपुर-चरचा में अब तक 67 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें 49 आवेदन मांगों के हैं तथा 29 आवेदन शिकायत के प्राप्त हुए हैं, वहीं बैकुण्ठपुर नगर पालिका में लगे शिविरों में 72 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 54 मांगों से संबंधित हैं तो 18 शिकायतें के आवेदन दर्ज हुए हैं। इन मांग व शिकायत वाले आवेदनों में ज्यादातर नल कनेक्शन, साफ-सफाई, राशन कार्ड, विधवा पेंशन, नक्शा बटांकन, आय, निवास, जाति, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, बिजली बिल अधिक, घर के ऊपर लगे बिजली तार को हटाने जैसे आवेदन प्राप्त हुए हैं। विभिन्न वार्डों में सिकलसेल, मधुमेह, ब्लड प्रेशर की जांच की जा रही है साथ निःशुल्क दवाई भी दी जा रही है।
नगर पालिका शिवपुर चरचा के अंतर्गत 01 अगस्त को वार्ड क्रमांक 06, 07 व 08 सामुदायिक भवन में, 02 अगस्त को वार्ड क्रमांक 09,10,11 व 12 सामुदायिक भवन में, 05 अगस्त को वार्ड क्रमांक 13,14 व 15 सामुदायिक भवन में, 06 अगस्त को वार्ड क्रमांक 01 से 05 तक का वार्ड सामुदायिक
भवन में, 07 अगस्त को वार्ड क्रमांक 06 से 10 तक सामुदायिक भवन में तथा 08 अगस्त को वार्ड क्रमांक 11 से 15 तक सामुदायिक भवन में जनसमस्या निवारण पखवाडे का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह नगर पालिका बैकुण्ठपुर के अंतर्गत 01 अगस्त को वार्ड क्रमांक 04 एवं 15 आंगनवाड़ी खुटनपारा में, 02 अगस्त को वार्ड क्रमांक 06 एवं 07 षिव मंदिर के पास, 05 अगस्त को वार्ड क्रमांक 08 आंगनबाड़ी भवन चेर में, 06 अगस्त को वार्ड क्रमांक 09, 10 आत्मानंद स्कूल महलपारा में, 07 अगस्त को वार्ड क्रमांक 11, 12 नगर पालिका परिसर में, 08 अगस्त को वार्ड क्रमांक 12, 13 मानस भवन में, 09 अगस्त को वार्ड क्रमांक 16,17,18 रैन बसेरा प्रेमाबाग में एवं 10 अगस्त को वार्ड क्रमांक 19, 20 दुर्गा पण्डाल जूनापारा में जनसमस्या निवारण पखवाडे का आयोजन आगामी 10 अगस्त तक की गई है।
1,633 Total Views