Tuesday, 3 September, 2024

छात्र-छात्राओं को पानी के प्रति जागरूक और जल संवर्धन एवं जल संरक्षण को लेकर प्रेरित किया ।

खुलासा ग्राम पंचायत मुस्कुरा जिला सीहोर

धर्मेंद्र योग मों,9165626040

मध्यप्रदेश जल निगम क्रियान्वयन इकाई सीहोर द्वारा आष्टा रानीपुरा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुस्कुरा में जागरूकता रैली एवं स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे क्रियान्वयन इकाई सीहोर से जनसहभागिता प्रबंधक श्रीमती डॉक्टर महेंद्र कटियार द्वारा सरपंच सचिव समुदाय एवम स्वसहायता समूह आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं समिति के सदस्यको तथा छात्र-छात्राओं को पानी के प्रति जागरूक किया गया जल संवर्धन जल संरक्षण को लेकर प्रेरित किया गया एवं केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षा योजना जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया में जल जीवन मिशन के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु

विद्यार्थियों के बीच विद्यायलीन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को जल संरक्षण और जल जीवन मिशन की महत्ता के बारे में जागरूक किया जा रहा है। साथ ही, रैली निकालकर ग्रामीण वासियों को जल जीवन मिशन के उद्देश्यों से अवगत कराया जा रहा है, ताकि स्वच्छ पेयजल की आवश्यकता और उसका महत्व जन-जन तक पहुँच सके।
इस कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच रामचन्द्र पटेल सचिव श्री देवराज वर्मा प्राचार्य श्रीमती निलोफर अली संस्था से संतोष परमार भैयालाल सोलंकी गोतम पटवा लक्ष्मी परमार अर्जुन परमार दीपक राठोर आफताबअंसारी आदित्य मेवाड़ा कार्यक्रम सफल रहा

 6,421 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शासकीय महाविद्यालय के बच्चों ने खेल सामग्री को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन,,, शिक्षकों के आपसी मतभेद के चलते बच्चे हो रहे परेशान,,,

लोकेशन भेरूंदा धर्मेंद्र योगी मों,9165626040 oplus_0 भैरूंदा। जानकारी अनुसार भेरूंदा के स्वामी

 8,376 Total Views

Search