बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
बैरसिया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी प्रमोद कुमार सिंन्हा,डॉ.नीरज चौरासिया के निर्देशन एवं एसडीओपी आनंद कलादगी के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी गुनगा अरूण शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर कड़ी कार्यवाही की गई। आपको बता दें कि फरियादी आमिर कुरैषी पिता रईस कुरैषी उम्र 34 साल निवासी भोपाल ने अनावेदक प्रेमनारायण व अन्य लोगो द्वारा जमीन विक्रय करने के नाम फरियादी व अन्य लोगो से विक्रय अनुबंध कर लाखो की राशि प्राप्त कर जमीनी की रजिस्ट्री नही कराते थे। न ही रकम वापस करते थे। इसी सबंध मे आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था। आवेदन पत्र जॉच पर अनावेदक प्रेमनारायण व अन्य 05 लोगो के विरूद्व थाना गुनगा पर अपराध क्रमांक 171/24 धारा 420, 406 भादवि ईजाफा धारा 467,468,471,120बी, 34 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना कायमी के 48 घंटो के भीतर प्रकरण मे लाखो रूपये का गबन कर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपीयो प्रेमनारायण अहिरवार पिता स्व.मोहर सिंह अहिरवार निवासी बरखेड़ा बरामद एवं उसके सहयोगी कैलाश परमार पिता सेवाराम परमार उम्र 57 साल निवासी लालघाटी भोपाल को अरेस्ट कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी अरूण शर्मा,रामचरण मीना,हेमराज सिंह,विपेन्द्र शर्मा सहित समस्त टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
2,168 Total Views