3,002 Total Views
बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय बैरसिया। बुधवार 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती
7,502 Total Views
सिलवानी नगर के मीडिया ऑफिस में पत्रकार कृष्णकांत सोनी का जन्मदिवस धूमधाम
6,428 Total Views
भोपाल खुलासा रामबाबू मालवीय बैरसिया। द नेशनल पॉवर ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष
7,024 Total Views
मो –7509116765 राष्ट्रीय सर्व सेन समाज के अध्यक्ष गोरेलाल सेन के नेतृत्व
8,088 Total Views
बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय बैरसिया। 10 दिन बाद भी नहीं मिला न्याय
8,888 Total Views
भोपाल खुलासा रामबाबू मालवीय बैरसिया। द नेशनल पॉवर ग्रुप के प्रदेश अध्यक्ष
9,103 Total Views
लोकेशन भेरूंदा धर्मेंद्र योगी मों,9165626040 oplus_0 भैरूंदा। जानकारी अनुसार भेरूंदा के स्वामी
10,285 Total Views
बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय बैरसिया। थाने में बेवजह चक्कर काटने वाले बिचौलियों
11,548 Total Views
One Response
गल्ला व्यापारी के यहां चोरों ने बोला धावा
सोयाबीन चुरा ले गए चोर
कानड़।
नगर में एक गल्ला व्यापारी के यहां दुकान से गुरुवार शुक्रवार की रात्रि में दुकान के ताले तोड़ दुकान में रखी सोयाबीन चुरा ले गए। जानकारी के अनुसार गुरुवार शुक्रवार की देर रात्रि में सारंगपुर रोड स्थित दुपाड़ा जोड़ के पास गला व्यापारी अरुण शर्मा की दुकान के तले और नकहुंचा तोड़ दुकान में रखी सोयाबीन के 9 बर है बोर अज्ञात चोर चुरा ले गए वहीं चोरों द्वारा अन्य दुकानों पर भी ताला तोड़ने की कोशिश की पर वहां सफल नहीं हो पाए व्यापारी अरुण शर्मा ने बताया कि सुबह दुकान के आसपास रहने वाले लोगों द्वारा मुझे सूचना दी गई कि आपकी दुकान की शटर आदि खुली है और मने जब वहां जाकर देखा तो दुकान तो शटर का ताला लगाने का नखूचा टूटा था ओर शटर को ईंटो पर टिका रखा था अंदर देखा तो दुकान में रखे 9 बोरे सोयाबीन और सोयाबीन का ढेर था जिसमें से कर 9 बोरे सोयाबीन निकाल ले गए जिसकी सूचना व्यापारी द्वारा पुलिस थाने में की गई सूचना मिलने पर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह देवड़ा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।