Friday, 30 August, 2024

क्यों नहीं रुक पा रहा रेत का अवैध खनन और परिवहन। एनजीटी के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां।

भेरूंदा खुलासा
धर्मेंद्र योगी

मों,9165626040

 

oplus_0
oplus_0

मामला भेरूंदा अंतर्गत आने वाले ग्राम अंबा का है जो नर्मदा घाट से लगा हुआ है जहां पर बड़े-बड़े पहाड़ जैसे रेत के भंडारण रेत कंपनी और रेत माफिया द्वारा किए गए हैं। जो गांव से लेकर नर्मदा घाटों तक सड़कों के दोनों तरफ लगे हुए हैं क्या शासन प्रशासन द्वारा इन रेत कंपनियों को इतना भंडारण करने की अनुमति दी गई है क्या रेत कंपनी और रेत माफिया द्वारा अवैध रूप से रेत का भंडारण किया गया है। साथ ही गाड़ी मालिकों को रेत कंपनी द्वारा दी जा रही फर्जी रॉयल्टी आपको बता दे की सीहोर जिले में लोड होने वाली गाड़ियों को रॉयल्टी अलग अलग जिलों की दी जा रही और शासन की आंखों में धूल झोंकी जा रही है। रेत माफियाओं द्वारा खुले आम एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है और प्रशासन मौन है।

oplus_0
oplus_0

मीडिया के माध्यम से बार-बार शासन प्रशासन को अवगत कराने पर भी शासन प्रशासन या जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्यवाही इन रेत ठेकेदारों पर क्यों नहीं कर पाते। क्या इन रेत ठेकेदारों पर शासन प्रशासन का कोई संरक्षण प्राप्त है जिसके कारण रेत ठेकेदार बेखोफ होकर रेत का अवैध भंडारण और परिवहन कर रहे हैं
नर्मदा नदी से सटे अनेक गांवों में रेत का अवैध रूप से उत्खनन और भंडारण कर परिवहन किया जा रहा है यह सब शासन प्रशासन की कहीं ना कहीं लापरवाही देखने को मिलती है और जब मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत किया जाता है तब प्रशासन खाना पूर्ति कर अपनी कार्यवाही करते हैं और वाहवाही लूटते हैं क्या कभी कोई बड़ी कार्यवाही की जाएगी या इसी तरह रेत ठेकेदारों द्वारा अपनी मनमानी की जाएगी ।,, साथ में अवैध रेत माफिया की गुंडागर्दी इस तरह बढ़ गई है ना तो प्रशासन का डर ना मीडिया का डर साथ में ओवरलोड डंपर के कारण कहीं जानवर तो कही इंसानों की डंपर के द्वारा हो चुकी है मौत। और मिली भगत के कारण मामले को दबा दिया जाता है। भेरूंदा एसडीम से जब हमने चर्चा की तो क्या बताया उन्होंने देखें पूरी खबर
अगली खबर के लिए जुड़े रहिए खुलासा न्यूज से

 

 2,644 Total Views

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शासकीय महाविद्यालय के बच्चों ने खेल सामग्री को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन,,, शिक्षकों के आपसी मतभेद के चलते बच्चे हो रहे परेशान,,,

लोकेशन भेरूंदा धर्मेंद्र योगी मों,9165626040 oplus_0 भैरूंदा। जानकारी अनुसार भेरूंदा के स्वामी

 10,363 Total Views

Search