बैरसिया खुलासा रामबाबू मालवीय
अनुविभागीय अधिकारी की बड़ी लापरवाही सामने आई। धर्म विरोधी एवं आसामाजिक तत्वों को दे रहे हैं बढ़ावा, बैरसिया के सकल हिंदू समाज ने लगाए आरोप । बैरसिया। नरसिंहगढ़ रोड बैरसिया के तरावलीकलां जोड़ पर रखी चिकन, मटन (मांस) अण्डे बिरयानी आदि की अवैध गुमठियों को हटवाने के लिए हिन्दू संगठन द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। आपको बता दें कि उक्त मांस की गुमठियों को हटवाने हेतु हमारे द्वारा कई बार आवेदन एसडीएम महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया जा चुका है। परन्तु अब तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। उपरोक्त विषयान्तर्गत सकल हिन्दू समाज बैरसिया द्वारा आक्रोश जताया है। यह कि नरसिंहगढ़ रोड बैरसिया में मां हरसिद्धी मंदिर तरावली कलां जाने वाले रास्ते पर जहां प्राचीन हनुमान मंदिर स्थित है। वहीं चिकन (मांस) अण्डे बिरयानी आदि की अवैध अतिक्रमण कर गुमठियां रखी हुई है। उक्त गुमटियों में मांस का अवैध व्यापार किया जा रहा है। यह कि उक्त गुमटियों के कारण वहा से गुजरने वाले बच्चों एवं महिलाओं पर बुरा प्रभाव एवं मंदिर जाने वाले दर्शनार्थीयों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती हैं। यह कि यदि उक्त गुमठियों को जल्द से जल्द नहीं हटाया गया तो अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन तहसील कार्यालय के सामने किया जावेगा। और इसका जम्मेदार शासन प्रशासन रहेगा।