आम आदमी पार्टी ने कृषि मंत्री कमल पटेल के खिलाफ किया उग्र प्रदर्शन

बैतूल आम आदमी पार्टी बैतूल बैतूल ने दिल्ली के विधायक और मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सिंह जून के साथ अदा करने वाले मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के खिलाफ नारेबाजी कर कृषि मंत्री के सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग को लेकर गुरुवार के दिन अंबेडकर चौक पर किया उग्र प्रदर्शन आम आदमी पार्टी बैतूल इकाई के जिलाध्यक्ष अशोक आर्य के नेतृत्व में गुरुवार के दिन दोपहर 3:00 अंबेडकर चौक पर कार्यकर्ताओं आपके साथ जंगी प्रदर्शन किया सार्वजनिक रूप से माफी मांगे कमल पटेल नारेबाजी की गई प्रदर्शन के दौरान जिला अध्यक्ष उत्सुक आर्य ने बताया कि विगत दिनों भोपाल में हाल ही में हुए किसान जाट महासम्मेलन मैं आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश के प्रभारी बीएस जून के साथ सत्ता के अहंकार के चलते कृषि मंत्री कमल पटेल मंच पर बदसलूकी की आप के प्रभारी बी. एस. जून किसान जाट महाकुंभ में शामिल होने पहुंचे थे मंच पर जैसे ही आप प्रभारी बी. एस. जून ने किसानों के मुद्दे और उनके हक को लेकर बोलना शुरू किया तो मंच पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने उन्हें किसानों के मुद्दे और उनके हक की बात करने से रोका इतना ही नहीं दिल्ली से आप विधायक और मध्य प्रदेश प्रभारी बी एस जून को मंत्री कमल पटेल मन से नीचे उतारने की धमकी भी दे दी सवाल यह है कि यह सरकार किसानों के मुद्दे पर  उनकी परेशानियों पर चर्चा करने से डरती क्यों है किसानों की बात करने वाले प्रभारी बीएस जून को धमकी क्यों दी गई क्या किसानों की बात करना उनके हक को लेकर आवाज इतना सरकार की निगाह में गुना है यह आम पार्टी के प्रभारी बी एस जून का नहीं आम आदमी पार्टी का नहीं मध्यप्रदेश के करोड़ों किसानों का अपमान है जिनकी आवाज उठाने पर आप नेता को धमकाया गया किसानों के अपमान के विरोध में आम आदमी पार्टी बैतूल ने कृषि मंत्री कमल पटेल के खिलाफ अंबेडकर चौक पर आप पदाधिकारियों के साथ प्रदर्शन किया और शासन प्रशासन से मांग की है कि कृषि मंत्री किसानों के अपमान करने के मामले में माफी मांगे आम आदमी पार्टी के बीच में जाकर भाजपा और उनके खिलाफ गांव जन जागरण अभियान छेड़ेगी प्रदर्शन में मुख्य रूप से
जिलाध्यक्ष उत्सुक आर्य , संयुक्त सचिव लोक सभा रितेश शर्मा, एस सी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शैलेश वाइकार , एक्स आर्मी मैन प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हरिराम पवार, राजेश यादव कार्यालय प्रभारी, बैतूल विधानसभा ब्लाक अध्यक्ष शहरी पवन गवाड़े, बैतूल विधानसभा ब्लाक अध्यक्ष ग्रामीण अशोक सुनारे, पूर्व कार्यकर्ता रामकिशोर खाकरे, पूर्व कार्यकर्ता नरेश सोनी, युवा नेता राज चंदेलकर, युवा नेता विपुल चंदेलकर, युवा नेता सागर उईकेेेे भारी संख्या में समर्थथक मौजूद रहे

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

के. एम. अग्रवाल महाविद्यालय कल्याण प्राचार्य Dr. अनिता मन्ना यांची पदवी बोगस डॉक्टरेट शिक्षण विभाग करनार का कारवाई?

क्राईम रिपोर्टर शुभम मिश्रा कल्याण: के .एम .अग्रवाल कला वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय

Loading

Search