आबकारी विभाग और पुलिस विभाग के नाक के नीचे बेधड़क बेखौफ होकर अवैध शराब की बिक्री
आबकारी की बिल्डिंग के बाजू से बिक रही अवैध शराब
बैतूल। आबकारी विभाग और पुलिस विभाग के नाक के नीचे बेधड़क बेखौफ होकर अवैध शराब की बिक्री जोरों से चल रही है।ऐसा भी नहीं है कि इसकी भनक उच्च अधिकारियों को ना हो, मुख्यालय में बैठे जवाबदार अधिकारियों के सुस्त रवैया और क्षेत्र को अनदेखा करने के ही वजह से क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री चरम पर है। एक छोटी सी जानकारी देते हुए अपने पाठकों को हम बताते चलें कि बैतूल आबकारी की बिडिंग से एक व्यक्ति जो पुलिस विभाग के अधिकारियो से अच्छी तरह पहचान रखता है वह ओझा डाने क्षेत्र में काफी चर्चित है।सूउत्रो से मिली जानकारी मे उसकी वजह यह है कि क्षेत्र में अपने आप को पुलिस का मुखबीर बताता है, हर जगह अपना रौब झाड़ता फिरता है, और अधिकारियों के नाम की दबंगाई दिखाते हुए यह व्यक्ति गंज थाना क्षेत्र के आस पास जिनसे हर महीने अवैध शराब बिक्री छोटे-छोटे बच्चों को आगे रखकर शराब बेचने लगाता है वही सूत्रों से मिली जानकारी किसी शराब ठेकेदार की दारू आबकारी की बिल्डिंग से बेची जा रही है वही सूत्रो से मिली जानकारी मे अवैध तरीके से बेच रहा शराब जो व्यक्ती लोगो से कहता फिरता है कि अगर किसी पत्रकार ने मेरे खिलाफ खबर प्रकाशित तो मै उसे झूठे केस में भी फंसा सकता हूं क्योंकि पुलिस प्रशासन मेरी सुनता है अब देखना यह होगा कि यह खबर छपने के बाद क्या बैतूल पुलिस प्रशासन एसपी सिद्धार्थ चौधरी उस व्यक्ति पर क्या कार्रवाई करते हैं या फिर उस व्यक्ति को इसी तरह अवैध शराब बेचने देते हैं वहीं सूत्रों की माने तो वह व्यक्ति गज थाने मे दिन रात दिखाई देता है अब सवाल यह है कि क्या गंज पुलिस के संरक्षण में अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है आखिर क्यों गंज पुलिस द्वारा इस व्यक्ति पर कार्रवाई नहीं की जा रहे हैं तभी इस संबंध में जब गंज टीआई मस कोले से खुलासा न्यूज़ ने चर्चा करी तो उनका कहना है कि हम ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं जानते आपके माध्यम से मुझे जानकारी प्राप्त हुई है यह व्यक्ति कौन है जो गंज स्टाफ व पुलिस विभाग का नाम ले ले रहा है इस पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी इस कृत्य को देखकर यह समझ से परे है कि आखिरकार आबकारी और पुलिस विभाग ऐसे लोगो को क्यों संरक्षण दे रहे हैं।
- इनका कहना है
जब इस संबंध मे हमने गज टीआई से चर्चा करी तो उनका कहना है की पुलिस का उस व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है गंज पुलिस थाना तो सार्वजनिक के यहां कोई भी आ जा सकता है अगर उस व्यक्ति ने हमारा स्टाफ या हमारा नाम लिया है तो इसकी जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे