आबकारी विभाग और पुलिस विभाग आंख बंद कर बैठा शराब ठेकेदार अपनी सीमा से बाहर बेच रहा है शराब
कौन है यह शराब ठेकेदार जो अपने क्षेत्र सीमा से बाहर बेच रहा है शराब जो अपना एक तरफा राज चाह रहा है शहर में जिस के चर्चे आए दिन शहर में सुनने के लिए आते हैं हर हफ्ते मैं एक ना एक बार इसकी शराब कहीं ना कहीं पकड़ाई जाती है और इसकी सांठगांठ की मिसाल तो भगवान ही जानता है सोत्रो से मिली जानकारी से मिलती है कि इस शराब ठेकेदार के थाने जाते से ही टी आई अपनी कुर्सी छोड़कर इसकी आवभगत में लग जाता है चाहे वह गंज थाना हो या कोतवाली थाना हो आखिर क्या वजह है जो कि पुलिस प्रशासन इस पर कार्रवाई करने से डरता है और इसके गुर्गे के ऊपर मामला बनाकर वाहवाही लूट लेता है पहचान कौन ? सूत्रों से मिली जानकारी में इसने जो अपने मीडिया मैनेजमेंट पाल कर रखे हैं भाई अगर कोई पत्रकार इसकी दुकान के सामने खड़े रहे तो अपने दबिश के लड़कों से पत्रकारों को आगे जाने का कहते हैं अगर कोई पत्रकार इसके दुकान के सामने हो रही अवैध गतिविधियों ओके नजर रखने के लिए जाता है तो दुकान में काम कर रहे हैं लड़के बाहर आकर उन पत्रकारों को कहते हैं कि जरा आप आगे चले जाइए भैया आपसे बात कर लेंगे तो क्या यह शराब ठेकेदार पत्रकार को खरीद रहा है क्या आपकारी विभाग और पुलिस विभाग शराब ठेकेदार द्वारा कर रहे अवैध गतिविधियों पर आंखें मूंदकर बैठा है मैं सूत्र बताते हैं कि अगर शराब दुकान के लगे सीसीटीवी फुटेज और शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज पुलिस विभाग और आबकारी विभाग देख ले तो वहां शराब ठेकेदार कहां का माल सप्लाई कर रहा है इसकी जानकारी आसानी से लगा सकता है लेकिन सूत्रों का मानना है कि यह ना तो आपकारी विभाग ऐसा करेगा ना ही पुलिस विभाग!