टीकमगढ़ संवाददाता संजय सराठे
मो नं–7509116765
महिला की फोटो–पोस्टर लगाकर लगाया फ्रॉड का आरोप, पीड़ित ने एसपी से की शिकायत
टीकमगढ़ में एक महिला का फोटो और नाम छापकर जगह–जगह ‘यह महिला फ्रॉड है’ लिखे पोस्टर चिपकाने का मामला सामने आया है। पोस्टर में महिला का नाम रेखा गिरी बताया गया है। इसमें अलग–अलग पुरुषों के साथ उसकी तस्वीरें लगाते हुए दावा किया गया है कि यह महिला कई लोगों के साथ पति–पत्नी की तरह रह चुकी है।
पीड़ित पुरुष ने की एसपी से शिकायत
पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर आरोप लगाया कि संबंधित महिला प्रेमजाल बिछाकर लोगों से पैसे व जेवर ठगने का काम करती है। युवक का कहना है कि जब वह महिला की बात नहीं मानते तो वह ब्लैकमेल करती है और झूठे केस में फँसाने की धमकी देती है।शिकायतकर्ता के अनुसार महिला के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर कई मामलों की अदालतों में सुनवाई चल रही है। युवक ने मांग की है कि पुलिस इस तरह की हरकतों की स्वतंत्र जांच कर कार्रवाई करे। पुलिस ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
![]()








