बिना अनुमति के स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर विरोध,ठेकेदार पर FIR की मांग|

राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर के वार्ड नंबर 10 में विभिन्न रहवासियों की बिना अनुमति के स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर विरोध किया गया , विद्युत विभाग एवं उसके द्वारा नियुक्त किए गए ठेकेदार के कर्मचारियों के द्वारा सही मीटर को बिना अनुमति के बदला जा रहा , कोई बिल बकाया नहीं ,रहवासियों ने जब कर्मचारियों से स्मार्ट मीटर लगाए जाने पर उक्त कर्मचारियों से मीटर बदलने संबंधित सरकारी आदेश दिखाने को बोला गया उक्त कर्मचारियों ने कोई आदेश नहीं बताया और न रहवासियों के परिजनों से कोई अनुमति नहीं ली गई,सिटी थाना प्रभारी को आवदेन (ज्ञापन) देकर उक्त ठेकेदार पर FIR कर उचित कार्यवाही की मांग की गई।

कार्यवाही नहीं होने पर पीपल चौराहा पर धरना प्रदर्शन करने की बात कही गई।
![]()








