केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ.वीरेंद्र कुमार खटीक का ब्यावरा आगमन

कार्यक्रम को लेकर कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने की समीक्षा बैठक

वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान एवं सशक्तिकरण को लेकर होगा विशेष कार्यक्रम

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र कुमार खटीक के 20 दिसम्बर को ब्यावरा आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर संपूर्ण तैयारियाँ की जा रही, शहर के प्रोग्रेसिव हाइट्स स्कूल ब्यावरा में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान, उनकी देखभाल एवं संरक्षण का संकल्प तथा सामाजिक उत्तरदायित्व और पीढ़ियों के बीच संवेदन शीलता को सुदृढ़ बनाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा, जिसको लेकर कलेक्टर डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने कार्यक्रम की सम्पूर्ण तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की, बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, व्यवस्थाओं, सहभागिता तथा वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम लाभ सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए, कलेक्टर डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में युवा पीढ़ी के द्वारा वरिष्ठजनों का सम्मान किस प्रकार हो और दोनों पीढ़ियों के बीच जो अंतर आ रहा है उसे किस प्रकार दूर किया जाये इसलिए यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, वरिष्ठ नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देना तथा समाज में वरिष्ठजनों के योगदान, अनुभव और प्रतिभा का सम्मान पूर्वक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, इसके लिए विभाग के सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई, बैठक में कलेक्टर डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गोविंद कुमार दुबे, तहसीलदार ब्यावरा, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शोभा पटेल, एसडीओपी प्रकाश शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ब्यावरा, मुख नगरपालिका अधिकारी इकरार अहमद सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
![]()








