इन्दरसिंह लववंशी को भाजपा जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर इष्ट मित्रों ने दी बधाई

भारतीय जनता पार्टी ने अंशुल तिवारी राजगढ़ को प्रदेश सह मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर इष्ट मित्रों ने दी बधाई

एक साधारण कार्यकर्ता को असाधारण बनाने का काम सिर्फ़ भाजपा पार्टी ही कर सकती है, इष्ट मित्रो में हर्ष व्याप्त है और रात्रि से ही बधाई देने वालो का ताता लग गया है, राजगढ़ जिले की ब्यावरा विधानसभा क्षेत्र के इन्दरसिंह लववंशी एक गांव से आते हैं ये समाज के प्रदेश अध्यक्ष के साथ भाजपा जिला महामंत्री किसान मोर्चा के पद पर कार्य कर रहे थे वर्तमान में विधायक प्रतिनिधि जनपद सदस्य के पद पर रहकर जनता की सेवा कर रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी ने ब्यावरा विधानसभा से श्री लववंशी को जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है , श्री लववंशी ने बताया कि यह मेरा परम सौभाग्य है, जो मुझे भाजपा ने जिला उपाध्यक्ष का पद एक बड़ा दायित्व दिया है। मैं भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल , जिला अध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर, राजगढ़ जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र के विधायक।
मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री नारायण सिंह पंवार, गौतम टेटवाल।

विधायक मोहन शर्मा, हजारीलाल दांगी, अमरसिंह यादव सहित कार्यकारिणी तथा संगठन को हृदय से बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं। में पार्टी की रीति नीति और सिद्धांतों का पूर्ण निष्ठा से पालन करते हुए संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा।अपने से वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन तथा आशीर्वाद मिलता रहे।
![]()









