भोपाल संवाददाता संजय सराठे
मो नं–7509116765
22 संगठनों की सहमति से होगा सागर में सेन समाज का भव्य समारोह
भोपाल के राधा कृष्ण सेन मंदिर में हुई सभी प्रदेश अध्यक्षों की बैठक संपन्न
भोपाल! सेन समाज के प्रदेश स्तरीय भव्य सम्मान समारोह को लेकर भोपाल में सभी संगठनों की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक राधा-कृष्ण सेन समाज मंदिर में आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश के 16 सेन समाज संगठनों के अध्यक्ष व पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी के अवसर पर 31 जनवरी 2026 को सागर में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह की तैयारियों पर चर्चा हुई। सभी संगठनों ने कार्यक्रम के आयोजन हेतु पूर्ण सहयोग और एकजुटता का आश्वासन दिया। निर्णय लिया गया कि प्रदेश भर में जिला व तहसील स्तर पर बैठकें कर समाजजनों को समारोह में आमंत्रित किया जाएगा तथा समाज की प्रतिभाओं व वरिष्ठजनों की जिलेवार सूची तैयार की जाएगी।बैठक में सर्वसम्मति से संकल्प लिया गया कि सागर में होने वाला सम्मान समारोह ऐतिहासिक, भव्य और समाज की एकता का प्रतीक होगा।
![]()









