भोपाल संवाददाता संजय सराठे
मो नं –7509116765
पत्रकार सुरक्षा तुरंत कानून लागू हो –पत्रकार संगठन
देशभर में पत्रकारों पर हमले और उत्पीड़न के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं।
इंदौर में News24 की टीम पर RTO में भ्रष्टाचार कवर करने के दौरान हमला हुआ, कैमरा तोड़ा गया और कैमरामैन को बंधक बनाने की कोशिश की गई।
ललितपुर (UP) में गौशाला की हकीकत दिखाने पर पत्रकार देवेंद्र कौशिक पर SC–ST एक्ट सहित 8 धाराओं में FIR दर्ज कर हिरासत में लिया गया।
धुलकोट (MP) में अनियमितताओं को उजागर करने वाले आदिवासी पत्रकार अन सिंह मोरे के 50 साल पुराने घर को फॉरेस्ट विभाग ने ढहाने का आदेश दे दिया।
राजस्थान में “द सूत्र” चैनल के पत्रकार आनंद पांडे और हरीश दिवेकर को सरकार पर सवाल उठाने के कारण गिरफ्तार किया गया।
उत्तराखंड में पत्रकार राजीव प्रताप सिंह की संदिग्ध मौत ने चिंता बढ़ाई है। इसी साल तीन पत्रकारों की रहस्यमयी मौतें सामने आ चुकी हैं।
IJA ने कहा—सरकारें चाहें तो पत्रकारों को सुरक्षा दे सकती हैं। IJA पदाधिकारियों ने झूठी FIR, धमकी, मारपीट और हत्या जैसे बढ़ते मामलों पर गहरी चिंता जताते हुए केंद्र व राज्यों से तुरंत पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है।
![]()








