भोपाल संवाददाता संजय सराठे
मो नं 7509116765
थाना अयोध्यानगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 4 चोरी की बाइक समेत वाहन चोर गिरफ्तार
भोपाल। अयोध्यानगर पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए अवैध वाहन चोरों और उद्यमियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 चोरी की मोटरसाइकिलें जब्त कीं, जिनकी कुल कीमत लगभग 3.5 लाख रुपये है। बुनियादी शराब की दुकान के बाहरी हिस्से में सामूहिक साझेदारी की जाती थी और समूह को गिरवी में मिले ड्रग्स से जुआ खेलता था। सबसे पहले भी चोरी के एपिसोड दर्ज हैं।
फरियादी बॉलालाल राजपूत की प्लेटिना बाइक चोरी की तफ़तीश के बीच में सामारात और मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ने अरेडी रोड से मुर्गे को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने 4 वाहन चोरी करना स्वीकार किया।
टीम का योगदान: थाना प्रभारी महेश लिल्हारे सहित सुदिल देशमुख, अमित व्यास, पोप सिंह, रूपेश जादौन, सुदीप राजपूत, दिनेश मिश्रा राजेंद्र राजपूत, रोशनी जैन, प्रदीप दामले, राजेश, भूपेन्द्र उई और पल्लवी शर्मा (साइबर सेल) की अहम भूमिका रही।
—
![]()








