भोपाल संवाददाता संजय सराठे
मो.नं.7509116765
गर्ग इलेक्ट्रॉनिक्स चोरी का खुलासा: अयोध्या नगर पुलिस ने 12 लाख का माल बरामद, दो शातिर नकबजन गिरफ्तार
अयोध्या बायपास स्थित गर्ग इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। थाना अयोध्यानगर पुलिस ने सीहोर व शिवपुरी के रहने वाले दो आदतन नकबजनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कैश, मोबाइल, LED टीवी, गीज़र, मिक्सर सहित करीब 12 लाख रुपये का मसरूका बरामद किया।
25 नवंबर की रात हुई घटना में शोरूम का ताला तोड़कर 60–70 हजार नगदी सहित महंगा इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी हुआ था। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की जानकारी के आधार पर पुलिस ने पहले दीपक यादव को पकड़ा, जिसने साथी तरुण उर्फ महेंद्र मीना का नाम बताया। दोनों ने वारदात कबूल की। पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देश पर DCP विवेक सिंह के मार्गदर्शन और TI महेश लिल्हारे की टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने दोनों आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी उजागर किए हैं।
![]()








