भोपाल संवाददाता संजय सराठे
मो,नं–7509116765
वरिष्ठ पत्रकार सुरेश आचार्य को मिली प्रदेश स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी
भोपाल। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने मध्यप्रदेश में अपने संगठनात्मक विस्तार के तहत एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की है। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा, संरक्षक एडवोकेट ए.पी. सिंह (सुप्रीम कोर्ट महाधिवक्ता) तथा प्रदेश अध्यक्ष अमित द्विवेदी की अनुशंसा पर प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया गया। जारी किए गए आधिकारिक लेटर के अनुसार खुलासा न्यूज चैनल एवं दैनिक खुलासा जगत के संपादक वरिष्ठ पत्रकार सुरेश आचार्य को राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद मध्यप्रदेश का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता, सक्रिय भूमिका और संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। नियुक्ति की जानकारी सामने आते ही पत्रकार समुदाय में हर्ष की लहर दौड़ गई। वरिष्ठ पत्रकार सुरेश आचार्य को शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म — फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम सहित अन्य माध्यमों पर बधाइयों की बौछार लगातार जारी है। परिषद ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में संगठन और अधिक सशक्त व प्रभावी भूमिका निभाएगा।
![]()









One Response
धन्यवाद