RAJGARH KHULASA MP:- अंतर पीढ़ीगत संबंधों का उत्सव,पीढ़ियों को जोड़ता सम्मान केंद्रीय मंत्री भारत सरकार वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में ब्यावरा में विशेष आयोजन |

अंतर पीढ़ीगत संबंधों का उत्सव ब्यावरा में गरिमामय आयोजन

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में अंतर पीढ़ीगत संबंधों पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन ब्यावरा के स्कूल हॉल में उत्सव के रूप में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बैंड प्रस्तुति से हुई। मंच पर दीप प्रज्वलन के पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत, लघु नाटिका एवं मालवा लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। लघु नाटिका में बच्चों और उनके दादा-दादी व नाना-नानी के आत्मीय संबंधों को भावनात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार  वीरेंद्र कुमार ने बच्चों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन कर उनकी मेहनत और रचनात्मकता की सराहना की। इस दौरान राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत लगाए गए शिविर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित आयुष्मान कार्ड, समग्र आईडी, केवायसी शिविर तथा जिला आयुष विभाग द्वारा किए जा रहे निःशुल्क दवा वितरण का भी निरीक्षण किया गया। मंच से संबोधित करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार वीरेंद्र कुमार ने कहा कि माता-पिता से आशीर्वाद लेना हमारी संस्कृति में प्राचीन काल से चला आ रहा है। यही संस्कार हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान हैं। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय विभाग द्वारा उन स्थानों पर अनुदान (ग्रांट-इन-एड) प्रदान किया जाएगा, जहां वृद्धाश्रम उपलब्ध नहीं हैं।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार  वीरेंद्र कुमार द्वारा बुजुर्गों के सम्मान पर जोर देते हुए बताया कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत बुजुर्गों को आवश्यक सहायक उपकरण निःशुल्क प्रदान किए जा रहे हैं। साथ ही 14567 हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से बुजुर्गों को किसी भी परिस्थिति में मदद उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही उदाहरण देते हुए बताया कि एक वरिष्ठ नागरिक का कॉल आया था, जिसमें परिवार परेशान कर रहा था। संपत्ति पहले उनके नाम थी, लेकिन भोजन-पानी की चिंता नहीं थी। अब ऐसा प्रावधान है कि संपत्ति को शून्य करके वापस उन्हीं के नाम पर लिया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि देशभर में ऐसे कई कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि वरिष्ठ नागरिकों के मन में संतोष और सुरक्षा की भावना पैदा हो। समाज हमेशा वरिष्ठों के साथ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति “सबका साथ, सबका विकास” के तहत समाज को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले हमारे समाज में संयुक्त परिवार की परंपरा थी, जो धीरे-धीरे कमजोर हुई है। दादा-दादी और नाना-नानी के अनुभव बच्चों के जीवन को समृद्ध करते हैं। उनके शब्दों में मिठास और आशीर्वाद में जीवन को सकारात्मक दिशा देने की शक्ति होती है।अंतर-पीढ़ीगत संबंधों को मजबूत करने के लिए ऐसे कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं।
इस अवसर पर सांसद रोडमल नागर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह ‘वाइब्रेंट भारत’ की सोच को दर्शाने वाला आयोजन है, जिसमें विकास के साथ-साथ विरासत और वरिष्ठजनों का सम्मान भी शामिल है। उन्होंने कहा कि आज लोग एक ही स्थान पर रहते हुए भी संवाद नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में यह कार्यक्रम पीढ़ियों के बीच संवाद को पुनर्जीवित करता है। इस दौरान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग नारायण सिंह पंवार ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि ब्यावरा में इतने सरल हृदय के वरिष्ठ मंत्री एक अनोखे कार्यक्रम के साथ हमारे बीच आए हैं। यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक विशेष कार्यक्रम है, जो ब्यावरा में पहली बार आयोजित हो रहा है। वरिष्ठजन हमारे समाज के पारस हैं तथा उनका सम्मान और उनके अनुभवों का मान हमारी संस्कृति की धरोहर है।

कार्यक्रम में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग गौतम टेटवाल ने कहा कि जितनी मेरी राजनीतिक आयु है उससे ज्यादा संसदीय अनुभव मंत्री भारत सरकार के पास है। उन्होंने अनुभवी मंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें मंच पर आमंत्रित किया। मंच पर आमंत्रित सभी वरिष्ठजनों का स्वागत शॉल, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानपूर्वक किया गया। इस अवसर पर खिलचीपुर विधायक हजारी लाल दांगी, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी, एसडीएम ब्यावरा गोविंद दुबे, एसडीएम राजगढ़ श्रीमति निधि भारद्वाज, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति राजोरे सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

दिव्यांगजनों को उपकरणों का वितरण

सामाजि/क न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार वीरेंद्र कुमार द्वारा कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को उपकरणों का वितरण भी किया गया। जिनमें गिरीश शर्मा पिता हरिशंकर निवासी ब्यावरा को चेयर विद कमोड वॉकिंग स्टीक बेल्ट, जगदीश प्रसाद पिता गंगाराम निवासी ग्राम जामुनिया ब्यावरा कोनी ब्रेस, व्हीलचेयर फोल्डिंग, सिलिकॉन कुशन, वाकिंग स्टिक, रोड जी पिता घीसालाल निवासी ब्यावरा कोनी ब्रेस, व्हीलचेयर फोल्डिंग, वाकिंग स्टिक, सिलिकॉन कुशन, रोड जी पिता बुधराम निवासी ब्यावरा को बेल्ट, नी ब्रेस, वाकिंग स्टिक, व्हीलचेयर फोल्डिंग, श्रीमती हीरा बाई पत्नी भागचंद निवासी ब्यावरा को व्हीलचेयर फोल्डिंग, नी ब्रेस, बेल्ट, वॉकिंग स्टिक तथा राजेंद्र कुमार पारीक पिता हरिवल्लव पारीक निवासी ब्यावरा को कान की मशीन एवं नी ब्रेस प्रदान किए गए। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार वीरेंद्र कुमार द्वारा ने बुजुर्गों एवं बच्चों के साथ वृद्धजनों के सम्मान में वॉकाथॉन का आयोजन भी किया। वॉकाथॉन में महिलाओं एवं बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। कार्यक्रम स्थल पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बनाई गई रंगोली की मंत्री कुमार ने सराहना की। इसके उपरांत प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ओ.पी. विजयवर्गीय द्वारा किया गया। इस अवसर पर सहयोगियों ने भी सक्रय रूप से सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

 

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RAJGARH KHULASA MP:- अंतर पीढ़ीगत संबंधों का उत्सव,पीढ़ियों को जोड़ता सम्मान केंद्रीय मंत्री भारत सरकार वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में ब्यावरा में विशेष आयोजन |

अंतर पीढ़ीगत संबंधों का उत्सव ब्यावरा में गरिमामय आयोजन सामाजिक न्याय एवं

Loading

Search