श्यामपुरMPराजकुमार मेवाड़ा
हैडिंग//विवाहित महिला की 6 दिन पहले हुई मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया
सीहोर जिले के थाना श्यामपुर अंतर्गत आने वाला ग्राम बमुलिया पूरा में हुई बड़ी घटना महिला ने भाग कर की थी शादी लगभग 2 से 3 साल पहले परंतु विवाहित महिला प्रीति लोहार पति वरुण मीणा ग्राम बमुलिया पूरा ने भाई की शादी में जाने की जिद ससुराल वालों ने नहीं जाने दिया भाई की शादी में आखिरकार महिला ने जान गाव दी सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि 24 नवंबर2025 को महिला ने फांसी लगाकर जान गवाई मृतक महिला प्रीति लोहार को ससुराल पक्ष श्यामपुर शासकीय अस्पताल में लेकर पहुंचे डॉक्टर के द्वारा महिला को देखकर मृत्यु घोषित किया इसके बाद महिला का पोस्टमार्टम किया एवं लाश को ससुराल पक्ष को सौंप दिया गया मृतक महिला प्रति लोहार की 7 से 8 महीने की बच्ची भी है श्यामपुर थाने ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है परंतु इस गंभीर मामले को लेकर अभी तक संबंधित अधिकारी के बयान सामने नहीं आए हैं महिला की मौत का कारण क्या है
खुलासा न्यूज श्यामपुर से राजकुमार मेवाड़ा की विशेष रिपोर्ट
![]()








