सीहोरMP राजकुमार मेवाड़ा
हेडिंग//आईजी अभय सिंह ने किया वार्षिक निरीक्षण, बलवा ड्रिल और परेड की जाँची तैयारी
भोपाल जोन के पुलिस महानिरीक्षक (देहात) अभय सिंह ने 19 दिसंबर को सीहोर पुलिस लाइन में वार्षिक निरीक्षण किया। एसपी दीपक कुमार शुक्ला की उपस्थिति में आईजी ने भव्य परेड की सलामी ली और जवानों के अनुशासन व टर्नआउट की प्रशंसा की।
निरीक्षण के दौरान बलवा ड्रिल (Riot Drill) का शानदार प्रदर्शन किया गया, जिसमें भीड़ नियंत्रण और आंसू गैस के प्रयोग को परखा गया। आईजी ने पुलिस वाहनों और सुरक्षा उपकरणों का भी जायजा लिया।
अंत में आयोजित सैनिक सम्मेलन में उन्होंने पुलिसकर्मियों की आवास और अन्य समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे
सीहोर खुलासा न्यूज क्राइम रिपोर्टर राजकुमार मेवाड़ा की विशेष रिपोर्ट
![]()








