बैरसिया खुलासा जगत रामबाबू मालवीय
भोपाल। बटन लाल सेन,एक 72 वर्षीय धार्मिक और प्रकृति प्रेमी इंसान थे, जिनका जन्म ग्राम झिरनिया,तहसील बैरसिया,जिला भोपाल में हुआ था। वर्तमान में वे कोलार,भोपाल में रहते थे। उनका जीवन पूरी तरह से भक्ति और धार्मिक यात्राओं में व्यतीत हुआ है। बटन लाल ने कई पैदल यात्राएं की, जिनमें चारों धाम की यात्रा और दो बार मां नर्मदा जी की परिक्रमा शामिल हैं। वे अपने जीवन में सिर्फ ईश्वर से ही लगाव रखा करते थे। उनके दो बच्चे हैं,लेकिन उनका जीवन पूरी तरह से भक्ति और धार्मिक कार्यों में व्यतीत हुआ है। बैरसिया के समाजसेवी जगदीश सेन ने बताया कि उन्होंने कभी पैसे से या भौतिक चीजों से लगाव नहीं रखा। उन्होंने हमेशा भगवान की भक्ति की और धार्मिक यात्राओं में पूरा जीवन अर्पण कर दिया। परिक्रमा में चलते-चलते आखिरी सांस मां नर्मदा की गोद (कुक्षी, जिला धार ) में ली। हमारे सनातन धर्म में ऐसे भक्तों ने ही इतिहास रचा है,जो अपने जीवन को पूरी तरह से भगवान की भक्ति में व्यतीत करते हैं।
![]()








