*सीहोरMP राजकुमार मेवाड़ा*
*हैडिंग//ओवरब्रिज की सर्विस रोड के लिए कांग्रेस का अनोखा ‘कुंभकर्ण जगाओ’ प्रदर्शन*
सीहोर में ओवरब्रिज के दोनों ओर सर्विस रोड न होने से नाराज कांग्रेस ने एक बार फिर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस बार विरोध का तरीका बेहद अनोखा और व्यंग्यात्मक रहा।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ब्रिज कॉर्पोरेशन और सरकार को ‘कुंभकर्ण’ की संज्ञा दी। उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से सोए हुए सिस्टम को जगाने के लिए ढोल-नगाड़े बजाकर और नारेबाजी कर विरोध जताया।
राजीव गुजराती का आरोप है कि ब्रिज की मूल ड्राइंग में फेरबदल किया गया है, जिसके कारण सर्विस रोड नहीं बनाई गई और जनता परेशान हो रही है।
गौरतलब है कि यह विरोध का पहला चरण नहीं है। इससे पहले भी कांग्रेस ने इसी नवनिर्मित ब्रिज के नीचे बच्चों के लिए ‘सांप-सीढ़ी’ प्रतियोगिता आयोजित कर यह दर्शाया था कि प्रशासन का विकास का दावा सांप-सीढ़ी के खेल जैसा उलझा हुआ है। जैसा सांप सीढ़ी नुमा ये ब्रिज बन रहा है
खुलासा न्यूज श्यामपुर से राजकुमार मेवाड़ा की विशेष रिपोर्ट
![]()








