UVESH REPORTAR RAISEN//सेना भर्ती के लिये 8 फरवरी से 21 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

//उवेश रिपोर्टर//

सेना भर्ती के लिये 8 फरवरी से 21 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

सेना भर्ती कार्यालय, भोपाल द्वारा सेना में भर्ती के लिए अधिसूचना 8 फरवरी 2024 को इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जारी किया जायेगा। सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया 8 फरवरी से 21 मार्च 2024 तक खुली रहेगी। आवेदन अग्निवीर (पुरूष) की जनरल, तकनीकी, क्लर्क, ट्रेडसमैन आठवीं पास, ट्रेडसमैन दसवीं पास, अग्निवीर महिला (सेना पुलिस), नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेट, सिपाही फार्मा, हवलदार एसएसी के पदों के लिए जारी किया जायेगा। ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल और मई के महीने में होने की संभावना हैं।

सेना मुख्यालय ने संशोधन करके सेना भर्ती कार्यालय भोपाल के अधिकार क्षेत्र में अब कुल 15 जिलों को सम्मिलित किया है जिसमें भोपाल, सीहोर, बैतूल, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, हरदा, राजगढ, रायसेन, विदिशा, गुना, अशोकनगर, पन्ना, दमोह, नरसिंहपुर और पनधुर्ना हैं। इन सभी जिलाओं के रोजगार अधिकारी और उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि आगे कि कार्यवाही इसी के अनुसार करें।सेना भर्ती कार्यालय, भोपाल ने इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी है कि अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भारतीय सेना की साईट www.joinindianarmy.nic.in पर बनाकर तैयार रखें जिससे आनलाइन पंजीकरण करने में ज्यादा समय ना लगे। किसी भी स्पष्टीकरण / सहायता के मामले में उम्मीदवार कोहेएफिजा रोड, सेना भर्ती कार्यालय, भोपाल पर दूरभाष संख्या 0755-2540954, 9039018588 पर संपर्क कर सकते हैं। उम्मीदवार को यह सलाह दी जाती कि पंजीकरण के दौरान जो ई-मेल आईडी एंव मोबाईल नम्बर का विवरण दिया है उसे अपने पास एक साल तक सुरक्षित रखे जिससे भर्ती संबधित जानकारी आसानी से मिल सके।

Loading

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Search