//उवेश रिपोर्टर//
सीएम राइज स्कूल में मनाया गया श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव।
सीएम राइज विद्यालय सिलवानी में दिनांक 20 जनवरी 2024 को, शासन के निर्देश अनुसार श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में श्री राम चरित्र से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए हैं जिसमें
रंगोली
श्री राम स्तुति
नृत्य प्रस्तुतीकरण
गीत प्रस्तुतीकरण
श्री राम चरित्र पर प्रकाश रामचरितमानस के पात्रों की वेशभूषा /झांकी बनाना
श्री रामचरितमानस प्रश्नोत्तरी
मानस के प्रसंग
आदि गतिविधियां संपन्न हुई कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के बड़े वरिष्ठ शिक्षक दिनकर शांडिल्य ने बताया कि श्री राम जी केवल धार्मिक पुरुष न होकर राष्ट्रवाद का प्रतीक है। श्री राम एक आदर्श पुत्र,आदर्श पति,आदर्श राजा,आदर्श भाई,एवं आदर्श मित्र हैं। आज की पीढ़ी को श्री रामचरितमानस एवं श्री राम जी के व्यक्तित्व से सीख कर आगे बढ़ना चाहिए और अपने राष्ट्र को उत्कृष्टता के शिखर पर ले जाना चाहिए।श्री राम जी ने जननी जन्मभूमि स्वर्गादपि गरीयशी की युक्ति को चरितार्थ किया था। अब युवा पीढ़ी को भी उनके आदर्शवाद पर चलने की आवश्यकता है। इसी उद्देश्य को लेकर पूरे देश में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।
उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और मेरे घर श्री राम आए हैं गीत गाए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक विजय कुमार सोनी ने किया। श्री रामचरितमानस पर शिक्षक मयंक रघुवंशी ने प्रश्न पूछे। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य स्वतंत्र नेमा ने सभी को श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा की बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की और बच्चों को 26 जनवरी पर उचित पुरुस्कार देने की घोषणा की। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
5,018 Total Views