//उवेश रिपोर्टर//
सिलवानी नगर में कराई गई वॉलीबॉल एक दिवसीय प्रतियोगिता
रायसेन जिले के सिलवानी नगर में रविवार के दिन सीएम राइज स्कूल खेल मैदान पर विकासखंड एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विभोर नायक एवं पार्षद मोहन साहू लखन मेहरा बाबू आदिवासी इन सभी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और जिसमे प्रतियोगिता में छे टीमों ने भाग लिया
जिसमे बालक वर्ग में चार टीमें और बालिका वर्ग में दो टीमों ने भाग लिया बालक वर्ग में फाइनल मैच विशु इलेवन वर्सेस उवेश एलेवन ने खेला जिसमे विशु इलेवन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वही उवेश एलेवन उपविजेता रहा
वही बालिका वर्ग में सीएम राइज स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और ज्ञानसागर स्कूल उपविजेता रही
समापन समारोह में पार्षद मिलन जैन और विजय सोनी के द्वारा पुरस्कार वितरण करवाया गया इस अवसर पर खेल शिक्षक तारिक खान कमलेश जाटव आरिफ मंसूरी उवेेश खान योगेश कुलकर्णी बिशु जैन खिलाड़ी दीपक अरहम अली आदि खिलाड़ी मौजूद रहे।
12,513 Total Views