//उवेश रिपोर्टर//
सामान्य प्रेक्षक तथा व्यय प्रेक्षक ने बरेली में की उदयपुरा विधानसभा निर्वाचन कार्यो की समीक्ष।
आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने के दिए निर्देश।
जिले के विधानसभा क्षेत्र 140-उदयपुरा अंतर्गत बरेली में आयोजित बैठक में सामान्य प्रेक्षक आईएएस श्री जगदीश प्रसाद मीना तथा व्यय प्रेक्षक आईआरएस श्री एसबीजी मोहपात्रा द्वारा उदयपुरा विधानसभा में निर्वाचन संबंधी की जा रही कार्यवाहियों तथा तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में प्रेक्षकों द्वारा एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी टीमों के साथ ही पुलिस, एक्साइज, वन विभाग सहित संबंधित अधिकारियों से निर्वाचन संबंधी जानकारी लेते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के संबंध में निर्देश दिए गए।
प्रेक्षक श्री मीना ने अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार निर्वाचन कार्य सम्पादित किए जाएं। व्यय प्रेक्षक श्री मोहपात्रा ने एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी सहित अन्य दलों सहित संबंधित अधिकारियों को अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय पर की मॉनीटरिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे निर्वाचन व्यय का व्यवस्थित लेखा रखा जाए। साथ ही अभ्यर्थियों को समय-समय पर अपने व्यय लेखा का निरीक्षण कराने के संबंध में अवगत कराएं। बैठक में उदयपुरा विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी श्री संतोष मुदगल द्वारा विधानसभा निर्वाचन संबंधी कार्यवाहियों तथा आगामी तैयारियों से अवगत कराया गया। बैठक में विधानसभा निर्वाचन से जुड़े समस्त प्रभारी अधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
2,005 Total Views