//उवेश रिपोर्टर//
शा. उ मा वि प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया
रायसेन जिले के सिलवानी तहसील अंतर्गत गा्रमीण अंचल मे स्थित शा. उ मा वि प्रतापगढ़ शनीवार को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया म.प्र. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल म.प्र. शासन तथा राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद , भारत सरकार के सहयोग से राष्ट्रीय गणित दिवस 2023 का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि हर वर्ष विद्यालय मे राष्ट्रीय गण्ति दिवस के रूप में मनाया गया है। जिसमे गणित मेला का आयोजन किया गया। हर साल 22 दिसंबर को इस खास दिन गणित के दिग्गज श्रीनिवास रामानुजन का जन्म हुआ था।
कार्यक्रम के स्त्रोत षिक्षक श्री दीपक सोनी ने बताया कि एस रामानुजन ने दुनिया को दिए 35 सौ से अधिक सूत्र । श्री निवास रामानुजन को संख्या का जादूगर कहा जाता है। श्रीनिवास रामाजुजन को अनन्त को जानने वाला व्यक्ति भी जाना है। उन्होने गणित पर कोई प्रषिक्षण प्राप्त नही किया था। फिर भी गणितीय विष्लेषण , संख्या सिद्वान्त , अनन्त श्रृंखला और निरन्त भिन्नां मे महत्वपूर्ण योग दिया ।
स्त्रोत शिक्षक ने बताया नीरज सिंह ठाकुर ने बताया कि राष्ट्रीय गणित दिवस हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है। इस दिवस को मनाने का उददेष्य लोगों मे मानवता के विकास मे गणित के योगदान के बारे जागरुकता फैलाना है। इस दिन गणित के षिक्षकों और छात्रों को प्रषिक्षणों के माध्यमो से गणित से संबंधित शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है।
स्त्रोत षिक्षक चांद खान.ने बताया कि गणित मेला एक रोमांचक घटना हो सकती है जो छात्रों, अभिभावकों और समुदाय को जोड़ती है। सभी के लिए इंटरैक्टिव अनुभवों के साथ अपने गणित मेले को रोचक बनाने के लिए इन गतिविधियों और खेलों का उपयोग किया गया।
संस्था की षिक्षक राजेंद्र ने बताया कि गणित मेले मे खेलों और गतिविधियों का उपयोग से कक्षा में घटना से पहले या बाद में अवधारणा सुदृढीकरण के रूप में किया जा सकता है।
संस्था की षिक्षक हीरा लाल. ने बताया कि गणित में मेहनत करने से छात्र भागते हैं। पिछले कई सालों से कुछ स्टैंडर्ड सवाल पूछे जा रहे हैं। इससे छात्र भाग रहे हैं।
स्त्रोत व्यक्तियों के द्वारा जितनी माला द्वारा पाई का मान निकालना , एक के आगे शून्य बढाने से बढता मान , परावर्तन सममिति ,लंबे उतने ही चोड़े हैं आप कितना है, आपका वजन एक मिनट में , रुपए पैसे गिनना, वजन का अनुमान लगाना , कितना पानी है , कौन गिनेगा सबसे ज्यादा बीज , जन्मदिवस का मैजिक वर्ग बनाना , पिरामिड एवं घन के आयतन के बीच , शंकु गोले और बेलन की त्रिज्या का अनुपात 1ः2ः3 होगा , गोले और घन के आयतन में संबंध , ठोस 3 डी बहुभुजीय आकृतियों मे ईलर का सूत्र का सत्यापन कराना ,पास्कल ट्रायंगल , जियो बोर्ड पर वृत्त संबंधी , पोस्टर प्रदर्शनी गतिविधि प्रश्न मंच चित्रकला निबंध प्रतियोगिताओं आयोजित की गई ।
प्रश्न मंच प्रतियोगिता में चित्रकला प्रतियोगिता निक्की, फरीन , राजू राठौर मे विजय रहे। इन्हें स्मृति चिन्ह के साथ साथ प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। छात्रो ने अपने फीड बैक मे बताया कि गणित दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रायोगिक मण्डल लाभार्थीयों के लिए अधिक सार्थक सिद्व हुआ हैं साथ ही इस प्रकार की कार्यषालाओं की निरन्तरता आवष्यक हैं ताकि हम नवाचारी षिक्षण से निरन्तर अवगत होते रहें। संस्था के षिक्षक का सराहनीय योगदान रहा ।
3,834 Total Views