//उवेश रिपोर्टर//
रायसेनः जिला स्तरीय वर्चुअल युवा उत्सव वर्ष 2023-24 का आयोजन।
राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला स्तरीय वर्चुअल युवा उत्सव वर्ष 2023-24 का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के तत्वाधान में जिला खेल परिसर रायसेन में किया जायेगा। जिसमें जिले के 07 विकासखण्डों सांची, सिलवानी, गैरतगंज, बेगमगंज, उदयपुरा, बाडी, औबेदुल्लागंज प्रतिभावान कलाकारो के द्वारा प्रतिभागिता की जावेगी। जिला एवं संभाग स्तर पर युवा उत्सव का आयोजन वर्चुअल किया जावेगा एवं संभाग स्तर पर चयनित दल राज्य स्तर पर भौतिक रूप से अपनी प्रस्तुति देगा। जिला स्तरीय युवा उत्सव में 29 वर्ष तक की आयु वर्ग के युवक-युवतियॉ भाग ले सकेेगे ।
जिला स्तरीय युवा उत्सव में 8 विधाओं यथा लोकगीत (10 प्रतिभागी), लोकनृत्य (10 प्रतिभागी), एकल लोकनृत्य (5 प्रतिभागी), एकल लोकगीत (10 प्रतिभागी), कहानी लेखन(3 प्रतिभागी), पोस्टर मेकिंग (2 प्रतिभागी), भाषण (2 प्रतिभागी) एवं फोटोग्राफी (2 प्रतिभागी) में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है । युवा उत्सव वर्चुअल आयोजन में प्रतिभागी युवा उत्सव के नियम एवं दिषा निर्देषानुसार अपने प्रदर्षन का वीडियों बनाकर दिनांक 26.12.2023 को सायं 5.00 बजे तक खेल परिसर जिला कार्यालय रायसेन को भेजेगे। इन्ही वीडियों में से जिला स्तरीय निर्णायक समिति विजेता प्रतिभागी को संभाग स्तरीय दल के लिये चयनित करेगी।
जिला खेल एवं युवा कल्याण जिला रायसेन आधिकारी जलज चतुर्वेदी