//उवेश रिपोर्टर//
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित पूर्व केबिनेट मंत्री रामपाल सिंह राजपूत ने नगर में बांटे आमंत्रण।
रायसेन जिले के सिलवानी नगर में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद् बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित पूर्व केबिनेट मंत्री रामपाल सिंह राजपूत ने वार्ड क्रमांक. 10 और 12 में घर घर जाकर आमंत्रण बांटे । 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सहित होने वाले अन्य धार्मिक आयोजन में परिवार के साथ शामिल होने के आमंत्रण बांटे जा रहे है। पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत ने नगर में आमंत्रण पत्र एवं अक्षत देते हुए 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के धर्ममय कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया। इस दौरान भाजपा पूर्व क्षेत्र मंडल अध्यक्ष दीपक रघुवंशी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विभोर जैन हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष रानू सोनी पार्षद मोहन साहू पार्षद प्रदीप कुशवाहा विहिप जिला प्रमुख नीरज जोशी विहिप प्रखंड अध्यक्ष राहुल नामदेव प्रखंड मंत्री अनुराग राय हीरा कुशवाहा अनिकेत पोरिया पप्पू जाटव शालू सेन सोनू जाटव आदि शामिल रहे|
3,787 Total Views