//उवेश रिपोर्टर//
राज्य शालेय हाँकी प्रतियोगिता उमरिया में भोपाल संभाग बालक वर्ग में उप विजेता एंव बालिका वर्ग में द्वितीय उप विजेता रहा ।
67 वी राज्य स्तरीय शालेय हॉकी प्रतियोगिता अंडर-19 उमरिया दिनांक 5-9 दिसंबर 2023 ( शहडोल संभाग) में भोपाल संभाग के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर बालक में उप विजेता एवं बालिका वर्ग में द्वितीय उप विजेता स्थान प्राप्त किया ।भोपाल की (18-18 सदस्यी ) बालक टीम में रायसेन के 11 खिलाड़ी एंव बालिका टीम में रायसेन के 12 खिलाड़ी थे।
बालिका वर्ग में पहला मैच इंदौर एवं भोपाल के बीच खेला गया जिसमें भोपाल ने इंदौर पर 7 गोल से पराजित किया , जिसमें 2 गोल सुहानी 3 गोल रजनी 1 मुस्कान 1 गोल साधना के द्वारा किया गया । दूसरा मैच में भोपाल संभाग ने आदिवासी संभाग को 2-0 से पराजित किया । भोपाल के लिए दोनों गोल सुहानी ने किए । अगले मैच में भोपाल ने नर्मदापुरम को 5-0 से पराजित किया, भोपाल की टीम से 2 गोल मुस्कान , 2 गोल सुहानी 1 गोल रजनी ने किया । सेमी फाइनल मैच में राष्ट्रीय खिलाड़ीयो से सुसज्जित मध्यप्रदेश राज्य महिला हाँकी अकादमी के खिलाड़ियों की ग्वालियर संभाग ने भोपाल संभाग को 3-0 से पराजित किया । हार्ड लाइन ( द्वितीय उप विजेता) के लिए खेले गए मैच में भोपाल संभाग ने उज्जैन संभाग को 2-0 से पराजित कर द्वितीय उप विजेता स्थान प्राप्त किया , जिसमें दोनो गोल मुस्कान सरवैया द्वारा किए गए।ग्वालियर विजेता रहा ।
बालक वर्ग में भोपाल ने ग्वालियर को 3 -0 पराजित किया से , जिसमें 2 गोल संजू राजपूत , 1 गोल राज वर्मा द्वारा किया गया । दूसरे मैच में भोपाल ने सागर को 3-0 से पराजित किया , जिसमें 1 गोल अखिल, 1 गोल संजू राजपूत ,1 गोल अमन दांगी द्वारा किया गया। तीसरा मैच शहडोल से 2-2 गोल की बराबरी से ड्रा रहा , भोपाल के लिए संजू राजपूत द्वारा 2 गोल किया गए ।भोपाल संभाग ने सेमी फ़ाइनल में आदिवासी संभाग को 1-0 से पराजित कर फ़ाइनल में प्रवेश किया, भोपाल के 1 गोल संजू राजपूत द्वारा किया गया ।
फाइनल मैच में शहडोल संभाग के विरूद्ध पहले क्वार्टर में रायसेन के संजू राजपूत के गोल से भोपाल संभाग ने बढ़त बनाई ,दूसरे क्वार्टर में शहडोल द्वारा बराबरी का गोल मारा गया ।हाफ टाइम के बाद भोपाल संभाग से रायसेन के अखिल द्वारा 1 गोल कर स्कोर भोपाल के पक्ष में 2-1 कर दिया,परंतु अंतिम क्वार्टर में शहडोल द्वारा 2 गोल कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया , भोपाल संभाग टीम उपविजेता का रही ।
भोपाल संभाग को पदक दिलाने में रायसेन के 11 बालक एंव 12 बालिका खिलाड़ियों के योगदान पर सभी खिलाड़ियों एंव सहयोगी स्टाफ़ को ज़िला कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे, ज़िला पुलिस अधीक्षक श्री विकाश शाहवाल, ज़िला शिक्षा अधिकारी श्री एम.एल. राठौरिया , ज़िला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी, ज़िला क्रीड़ा अधिकारी राजेश यादव ने बधाई दी है ।
5,122 Total Views