//उवेश रिपोर्टर//
बालक वर्ग में वॉलीबॉल कबड्डी में सिलवानी ने मारी बाजी।
रायसेन जिले के सिलवानी नगर के सीएम राइस स्कूल खेल मैदान में बुधवार के दिन अंतर विद्यालय जिला स्तरीय अंडर 17 वॉलीबॉल कबड्डी टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि विभोर नायक प्रभारी प्राचार्य स्वतंत्र कुमार नेमा पार्षद प्रदीप कुशवाहा पार्षद मोहन साहू द्वारा किया गया प्रतियोगिता में बेगमगंज उदयपूरा बरेली और सिलवानी की टीमों ने भाग लिया वॉलीबॉल वर्ग में बालक में सिलवानी विजेता वॉलीबॉल बालिका वर्ग में बेगमगंज विजेता रहा कबड्डी बालक वर्ग में सिलवानी विजेता कबड्डी बालिका वर्ग में उदयपुर विजेता रहा टेबल टेनिस में बेगमगंज विजेता रहा।
प्रतियोगिता का संचालन विकासखंड खेल प्रभारी मोहम्मद तारिक आनंद पांडे आरिफ खान कमलेश जाटव उवेश मंसूरी योगेश कुलकर्णी विक्रम ठाकुर द्वारा किया गया।
5,732 Total Views